भा.कि.मो. के प्रदेशमंत्री वेदराम ने दुग्धाभिषेक कर की राज्य की खुशहाली की कामना

आरंग। पवित्र श्रावण मास के तृतीय सोमवार को भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री वेदराम मनहरे ने परिवार सहित, प्रदेश व आरंग क्षेत्रवासियों की सुख, शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की हेतु धर्म नगरी आरंग में स्थित श्री बागेश्वरनाथ महादेव मंदिर में सपत्निक दुग्धाभिषेक पूजा व किया। साथ ही सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण भी किया गया। पूजन उपरांत श्री मनहरे ने नगर के माहामाया पारा में आयोजित शिव महापुराण कथा में पूरे परिवार सहित शामिल होकर कथा श्रवण किया। साथ ही नगर के श्री महाकाल ग्रुप द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम में शामिल होकर भक्तजनों को प्रसाद वितरण किया। इस अवसर पर केके भारद्वाज, गणेश साहू, शेखर साहू, धु्रवकुमार मिर्धा, भरत जलक्षत्री, दुखुराम पाल, जीएस यादव, भोलाराम साहू, लल्ला साहनी, राजेश साहू, आनंदमूर्ति अग्रवाल, राजा तम्बोली, अशोक चंद्राकर, चैतराम पाल, बलराम साहू, शंकर पाल, सूरज लोधी व श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
