भव्या फाउंडेशन द्वारा सुश्री सुधा पंडा हुई सम्मानित
घरघोड़ा । अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड -2023 में देश ,विदेश और प्रदेश की 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ,जिनमे निशक्त जन, कैंसर पीड़ित और आटिज्म वर्रिएर्स, नेत्रहीन बच्चों और बाल बसेरा गृह के बच्चों को भी सम्मानित किया गया इस बार इस प्रोग्राम में 15 देशों के अवार्डीज़ शामिल हुए । 30 जुलाई, को भव्या फाउंडेशन के तत्वाधान में कैंसर पीड़ितों और शारीरिक रूप से अक्षम और आटिज्म वर्रिएर्स बच्चों लोगों की सहायतार्थ आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन और ग्लोबल एक्सेलेंसी अवार्ड -2023 सम्मान समारोह सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी- जगतपुरा – जयपुर के कालिंदी ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ । जिसमें देश, विदेश और प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले 200 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इसी तारतम्य में घरघोडा की सुश्री सुधा पंडा भी साहित्य शिक्षा समाजसेवा के लिए सम्मानित हुई।सुधा पंडा विकासखंड घरघोड़ा में व्याख्याता के पद पर कार्यरत हैं व शिक्षा के क्षेत्र में भी छात्र छात्राओं के उतरोत्तर विकास हेतु पाठ्य सहगामी क्रियाओं के माध्यम से कार्य करती रही हैं।इनके सम्मानित होने पर शिक्षकों सामाजिक संगठनों साहित्यकारों ने बधाई देते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ।समारोह में साहित्य पत्रकारिता समाजसेवा शिक्षा कला ज्योतिष उद्यम कृषि फिल्म फैशन आदि विविध क्षेत्रों में बेहतर सेवा देने वालों को प्रोत्साहन प्रदान करने के दृष्टिकोण से व बेहतर सेवा प्रदान करने पर इन्हें सम्मानित किया गया।