नगर के वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार डॉ. चंदीराम ग्वालानी का मुंगेली की साहित्यिक संस्था ने किया सम्मान
भाटापारा | कविता चौराहे पर साहित्यिक मंच मुंगेली द्वारा अपने 19वीं स्थापना दिवस के अवसर पर 7 जनवरी को पड़ाव चौक के पास स्थित पुनीत होटल में दो सत्रो में साहित्यिक गोष्ठी कविता पोस्टर प्रदर्शनी एवं कविता पाठ किया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जगहों से आये साहित्यकारों का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर प्रथम सत्र में एक गोष्ठी आयोजित कर, इसमें विभिन्न स्थानों से पधारे साहित्यकारों सर्वश्री गिरीश पंकज रायपुर रामशरण शर्मा मुंगेली, बुधराम यादव, अशोक तिवारी लोरमी, डॉ. चन्दीराम ग्वालानी भाटापारा, प्रमोद पाठक मुंगेली, रमेश कुमार चौहान नवागढ़, खोमेश्वरपुरी गोस्वामी व शैलेष पाठक का शाल, श्री फल व स्मृतिचिन्ह प्रदान कर इनका सम्मान कर इन सभी के साहित्यिक योगदान पर प्रकाश डाला गया।
इसके बाद दूसरे सत्र में जो दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक चला, इसमें विभिन्न स्थानों से आए कवियों ने अपनी-अपनी प्रतिनिधि कविताएं पढ़कर दर्शको एवं उपस्थित अतिथिगणों के बीच खूब वाहवाही लूटी ।
इन कवियों में प्रमुख रूप से राज गुप्ता भाटापारा, मंतराम यादव बिलासपुर, संदीप तिवारी रायपुर, अजीज रफीक मुंगेली, सत्यनारायण तिवारी लोरमी, के.के. यदु बिलासपुर, विजय तिवारी उसलापुर आदि ने अपनी कविताओं से समा बांध दिया। इस कार्यक्रम का संचालन रामा साहू संयम ने किया।उक्त कार्यक्रम के संयोजक राकेश गुप्त “निर्मल” तथा सहसंयोजक जगदीश प्रसाद देवांगन थे।