तहसील कार्यालय के लिए मंत्री डहरिया आज करेंगे भूमिपूजन

Spread the love

मंदिर हसौद। आरंग विधानसभा के सबसे घनी आबादी क्षेत्र मंदिर हसौद जहां अब तक किराया के भवन में उप तहसील संचालित हो रहा था। जहां मंत्री शिव कुमार डहरिया के विशेष पहल से मंदिर हसौद को पूर्ण तहसील की दर्जा मिला । अब मंदिर हसौद में तहसील बनने से लगभग 45 गांव के किसानों को सुविधा मिलेगा । अब किसानों को अपना राजस्व कार्य के लिए आरंग की चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। रजिस्ट्री सहित अनेकों कार्य मंदिर हसौद तहसील में किया जाएगा। जिसकी भूमि पूजन 28 जुलाई को मंदिर हसौद में रखा गया है। जहां मुख्य अतिथि डॉ शिवकुमार डहरिया मंत्री नगरीय प्रशासन विकास एवं श्रम मंत्री विभाग अध्यक्षता खिलेश देवांगन अध्यक्ष जनपद पंचायत आरंग, विशेष अतिथि ओम प्रकाश यादव पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत मंदिर हसौद ,माखनलाल कुर्रे सदस्य जिला पंचायत रायपुर, गोपाल चतुर्वेदी पूर्व सरपंच नकटा की उपस्थिति में तहसील कार्यालय के लिए भवन का भूमि पूजन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *