डॉ बी एस पी महाविद्यालय घरघोड़ा में स्वच्छता ही सेवा है एवं डेंगू जागरूकता कार्यक्रम

घरघोड़ा । शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से संबद्ध डॉ भंवर सिंह पोर्ते महाविद्यालय घरघोड़ा में डॉ सुशील कुमार एक्का कार्यक्रम समन्वयक (शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़) एवं श्री भोज राम पटेल जिला संगठन शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के निर्देश तथा संस्था के प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की के मार्गदर्शन एवं श्री एस. एल. साहू (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के कुशल नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत 30 सितम्बर को डेंगू जागरूकता एवं स्वच्छता संबंधी व्याख्यान दिया गया।डेंगू के बढ़ते प्रकोप एवं नियंत्रण करने के लिए घर के कूलर टैंक को समय समय पर पानी को बदलते रहें,स्थिर पानी,गमले में अधिक पानी,टायरों में भरे पानी को साफ करना, फूल बाह वाली शर्ट पहने एवं मच्छरदानी, क्वाइल, मेट आदि का उपयोग कर डेंगू पर नियंत्रण पा सकते है।सभी वालेंटियरों को प्रेरित किया गया की अपने आस पड़ोस में रहने वाले को जागृत कर डेंगू से बचाव एवं स्वच्छता के प्रति विशेष अभियान चलाने के लिए संकल्प दिलवाया गया।

तत्पश्चात कार्यक्रम सहायक दीपक सिंह ठाकुर एवं अजीत किंडो द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफाई एवं बागवानी गुलाब बगीचा के खरपतवार की सफाई करते हुए स्वयं सेवकों द्वारा रासेयो के जोशीले नारे लगाए गए।शासन द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान एवं वर्तमान में फैले डेंगू जैसे घातक बीमारी के प्रति महाविद्यालय द्वारा चलाए जा जागरूकता कार्यक्रम को देख कर संस्था के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार पंडा जी द्वारा पूरे महाविद्यालय स्टॉफ एवं सभी छात्र छात्राओं की मुक्त कंठ से प्रसंशा किए और ऐसे ही जनजागृति वाले कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित किए, साथ ही समिति के सदस्य श्री विजय कुमार डनसेना ने सभी स्वयं सेवकों का उत्साहवर्धन कर छात्रों का हौसला बढ़ाए, उन्होंने कहा की रासेयो ही मिल जुल कर कार्य करना सिखाता है रासेयो ।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ से रामप्यारे सूर्यवंशी,सतीश खलखो,चौहान सर,श्रीमती चंद्रकांती साव,साहू मैडम,श्रीमती मानसी मिश्रा, कु मोनिका लकड़ा, कु पद्मिनी भोय,मोहित सिंह सिदार,आसमती ,संगीता चौधरी एवं स्वयं सेवकों में संजय राठिया,बोध राम चौहान,संजय पटेल, छोटू राठिया,लक्ष्मण,ममता राठिया,चित्ररेखा,सोनकुमारी,शांति,बजरंग,लालकुमार, सोन कुमारी,नीलकंठ,मीना आदि स्वयं सेवकों की उपस्थिति सराहनीय रही।