April 19, 2025

 जन मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार, थाना छोटेबेठिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई

0
ss2
Spread the love

कांकेर। “थाना छोटेबेठिया पुलिस को अपराध क्रमांक 18/23 धारा 120 (बी), 147, 148, 149, 302, 364, 368 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट, 10, 13, 20 वि.वि.कि. निवा.अधि.के जन मिलिशिया सदस्य आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता”

पुलिस अधीक्षक कांकेर दिव्यांग पटेल के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पखांजूर  डॉ. प्रशान्त शुक्ला के मार्गदर्शन पर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पखांजूर रवि कुजूर एवं उप पुलिस अधीक्षक सिद्धांत तिवारी के पर्यवेक्षण में थाना छोटेबेठिया के अए.क. 18/23 धारा – 120 (बी), 147, 148, 149, 302, 364, 368 भादवि, 25, 27 आर्म्स एक्ट, 10, 13, 20 वि.वि.कि. निवा.अधि. के जन मिलिशिया सदस्य आरोपी शंकर उर्फ सनकेर नुरेटी पिता पंडरा नुरेटी उम्र 34 वर्ष साकिन झारावर जिला नारायणपुर को बेचाघाट रोड से थाना छोटेबेठिया, डीआरजी एवं बीएसएफ बल के संयुक्त टीम द्वारा एमसीपी ड्यूटी दौरान पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *