छग स्वतन्त्र एनसीसी कंपनी काँकेर का वार्षिक प्रशिक्षण शिविर

Spread the love

कांकेर. छग स्वतंत्र एनसीसी कंपनी काँकेर द्वारा नरहरदेव स्कूल कांकेर में 10 दिवसीय कैम्प का आयोजन 24 दिसंबर से 2 जनवरी तक किया जा रहा है। कैम्प कमाण्डेन्ट लेफ़्टिनेंट कर्नल सुरेंद्र फल्सवाल
ने बताया कि कैम्प में भानुप्रतापदेव पीजी कॉलेज काँकेर, शासकीय गैंदसिंह महाविद्यालय चारामा, शासकीय महाविद्यालय केशकाल, नरहरदेव , गोविंदपुर स्कूल, नवोदय विद्यालय करप,एकलव्य अंतागढ़,पखांजूर,सरोना, कोरर,केशकाल, भानुप्रतापपुर एवम दुधावा स्कूल के 498 कैडेट भाग ले रहे हैं। केशकाल कॉलेज से आये गर्ल्स कैडेट सनीता, अमरीका एवं पार्वती ने बताया कि यह उनका पहला कैम्प है और काफी उत्साहित हैं वे देश सेवा के लिये भारतीय सेना एवं अर्धसैनिक बल में भर्ती होना चाहते हैं। पीजी कॉलेज काँकेर के कैडेट पुष्पेंद्र साहू,डोमेंद्र साहू, श्रध्दा मरकाम, उर्वशी जैन ने बताया कि कैंप करने के लिये अत्यंत उत्सुक हैं, घर से दूर रहकर सैनिक जीवन का दिनचर्या अनुशासन सीखना फायदेमंद होगा। कैम्प के एडजुडेंट लेफ्टिनेंट विजय प्रकाश साहू, ट्रेनिंग अफसर लेफ्टिनेंट श्याम लाल कुर्रे, कैंप क्वार्टर मास्टर हेमलाल साहू,सुनील ठाकुर, प्रदीप कुमार सिंग,पंकज सेन,कमल सिंह, ए के सिंह, कैंप सूबेदार कृष्णदेव,सीएचएम शशिभूषण सिंह,हवलदार नरेश, हवलदार राजेश, हवलदार राजीव,नायक सुभाष आदि पी आई स्टॉफ तथा एनसीसी कार्यालय के समस्त कर्मचारियों का सहयोग मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *