घरघोड़ा तहसील में अधिकारी एवं कर्मचारी रहे सामूहिक हड़ताल पर

Spread the love

शासकीय काम काज बंद

घरघोड़ा। छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर अपने 5 सूत्री मांगों के समर्थन में घरघोड़ा तहसील के अधिकारी कर्मचारी एक दिवसीय सामूहिक अवकाश पर रहे जिससे पूरे तहसील कार्यालय में काम काज नहीं हुआ ,विद्यालयों में अध्यापन लगभग बंद था, यह आंदोलन पूर्णतह सफल रहा । कर्मचारी भवन घरघोड़ा में प्रात से ही अधिकारी एवं कर्मचारी एकत्र होने लगे थे पूरे विकासखंड से सभी विभाग के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित होकर अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी किए ।
बरसात का मौसम एवं लगातार पानी गिरने के बाद भी बहुत संख्या में कर्मचारी एवं अधिकारी कर्मचारी भवन एकत्र हुए। धरना स्थल में सभी संवर्ग के कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित थे। कर्मचारी भवन से रैली के माध्यम से तहसील कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार श्री सोनी के माध्यम से मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा। ९ प्रतिशत के स्थान पर 5% महंगाई भत्ता की घोषणा से कर्मचारियों में आक्रोश था। केंद्र के समान केंद्र की तिथि से घोषणा ना होना , पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट घोषित ना होने से भी नाराजगी । कांग्रेस कमेटी के घोषणा पत्र में चार पदोन्नत वेतनमान को देने के लिए एवं पूर्ण पेंशन हेतु 33 वर्ष की जगह 25 वर्ष करने की मांग प्रमुख है।
सभा को संतोष पांडे संयोजक के पी पटेल सुनील पटेल, अश्वनी दर्शन, दभिनव सिंह ,दामोदर चौधरी, कुबेर देवांगन, विनोद मेहर, राजन देव, मंगलेश्वर महंत, एवं अन्य कर्मचारियों नेताओं ने संबोधित किया सभी ने वर्तमान परिस्थिति में केंद्र के समान केंद्र की तिथि से महंगाई भत्ता ना मिला गृह भाड़ा भत्ता सातवें वेतनमान के अनुसार ना मिलना चार पदोन्नत वेतनमान ना मिलना पिनगुआ कमेटी की रिपोर्ट लागुना होना अन्य मुद्दों को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। सभी कर्मचारी संघ के नेताओं ने 1 अगस्त से अगर मांगे नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे यह भी कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *