अब जर्जर स्कूल में नहीं पढ़ेंगे बच्चे: स्मार्ट स्कूलों की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त भवन का होगा निर्माण: वोरा
दुर्ग। शहर के सबसे पुराने आदर्श कन्या विद्यालय के बहुप्रतीक्षित संधारण कार्य सहित 110 लाख के कार्यों का शहर विधायक अरुण वोरा के मुख्य आतिथ्य व महापौर धीरज बाकलीवाल की अध्यक्षता में भूमिपूजन सम्पन्न किया गया। आदर्श कन्या विद्यालय का निर्माण सन 1972 में हुआ था जहां 15 सौ से अधिक छात्राएं अध्यनरत हैं। 48 वर्ष बीत जाने के बाद भी संधारण के अभाव में दुर्दशा का शिकार है यहां बच्चे अत्यंत जर्जर हो चुके भवनों में दहशत के वातावरण में पढऩे मजबूर थे। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आने में बाद से ही स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों की तर्ज पर सर्वसुविधायुक्त भवन बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया जिसके तहत पूर्व में विधायक अरुण वोरा के स्कूल निरीक्षण के दौरान अध्यापिकाओं एवं छात्र छात्राओं ने जर्जर कमरों व टूटी खप्परों वाली टपकती छत को दिखाते हुए कभी भी बड़ी घटना होने की शिकायत की। जिसमें सीपेज वाली दीवालों पर करेंट के साथ ही खप्परों के गिरने का भय बना रहता है। जिस पर विधायक वोरा जिला खनिज न्यास मद से 75 लाख रु की मांग रखी थी जिसमें से प्रथम चरण में 26 लाख 54 हजार की स्वीकृति प्राप्त हुई है साथ ही शहर में 13 स्थानों पर आंगनबाड़ी निर्माण के लिए 83 लाख 20 हजार रु स्वीकृत किए गए हैं। आदर्श स्कूल के संधारण एवं दीपक नगर में आंगनबाड़ी निर्माण के 1 करोड़ 10 लाख के कार्यों के भूमिपूजन के अवसर पर श्री वोरा ने कहा कि आदर्श स्कूल ने शिक्षा के साथ ही खेल कूद एवं कला के क्षेत्र में भी कई होनहार छात्राएं शहर को दिया है। भयमुक्त वातावरण में ही अ’छी शिक्षा एवं अ’छे नतीजे संभव हैं आने वाले खनिज न्यास की बैठक में शेष राशि की स्वीकृति भी कराई जाएगी। उन्होंने स्कूल प्रांगण में पेवर ब्लॉक लगाने 10 लाख की राशि स्वीकृत करने की भी घोषणा की। महापौर धीरज बाकलीवाल ने कहा कि नगर निगम आम जनता के हितों का कोई भी कार्य नहीं रुकेगा उन्होंने स्कूल संधारण एवं आंगनबाड़ी निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश निगम अधिकारियों को दिया। इस अवसर पर निगम सभापति राजेश यादव, आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, एमआईसी अब्दुल गनी, दीपक साहू, संजय कोहले, हामिद खोखर, मनदीप भाटिया, जमुना साहू ब्लाक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, वार्ड पार्षद नजहत परवीन, बिजेंद्र भारद्वाज, बृजलाल पटेल, पूर्व पार्षद राजेश शर्मा, एल्डरमैन रत्ना नारमदेव, अंशुल पांडेय, कृष्णा देवांगन, अजय गुप्ता, शाला विकास समिति के अध्यक्ष रमीज़ राजा, पार्वती शेंडे निगम के कार्यपालन अभियंता मोहनपुरी गोस्वामी, उप अभियंता जितेंद्र समैय्या सहित स्कूल के अध्यापक गण छात्राएं एवं पालक गण मौजूद थे।